रामलला के अस्थाई मंदिर के लिए जयपुर में बना 10 किलो चांदी का नया सिंहासन, पूर्व राजपरिवार के उत्तराधिकारी इसे ट्रस्ट को सौंपेंगे

. श्री रामलला विराजमान अपने नए अस्थाई मंदिर में 10 किलो चांदी के बने नए सिंहासन में विराजेंगे। इसके लिए सिंहासन जयपुर से बनकर आया है। यह सिंहासन अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के उत्तराधिकारी बिमलेंद्र मोहन मिश्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट काे आज सौंपेंगे। सिंहासन उन्होंने ही बनवाया है। अभी रामलला लकड़ी के बने सिंहासन में 1992 में विराजमान हैं। ट्रस्ट की तरफ से सचिव चंपत राय इस सिंहासन को रिसीव करेंगे।


27 साल बाद टेंट से बाहर निकलकर रामलला 25 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन सुबह अस्थाई मंदिर में विराजेंगे। इस प्रक्रिया को वैदिक रीति से पूरा करने की रस्में सोमवार सुबह से शुरू हो गईं। अस्थाई मंदिर और टेंट दोनों जगहों पर आचार्यों के दल पूजन करा रहे हैं। यह प्रक्रिया श्री रामलला के नए अस्थाई मंदिर में विराजने तक जारी रहेगी। 25 मार्च को तड़के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए अस्थाई मंदिर में श्री रामलला का अभिषेक करेंगे। पूजन प्रक्रिया के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से 15 आचार्य मौजूद हैं। हर समारोहों में ज्यादा भीड़भाड़ में नहीं होगा।



रामलला का अस्थायी मंदिर लकड़ी और बुलेटप्रूफ कांच से बना होगा
रामलला के लिए जर्मन पाइन लकड़ी और कांच से अस्थायी मंदिर तैयार हो चुका है। इसमें चारों तरफ से बुलेटप्रूफ कांच लगा है। सभी मौसम के अनुकूल बनाया जाएगा।


Popular posts
उम्र धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के अंडर-19 क्रिकेटर पर कार्रवाई, बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगाया
दुष्यंत ने 13 मार्च को सिंगर कनिका के साथ पार्टी की, उसके बाद 3 दिन लोकसभा गए, 18 तारीख को यूपी-राजस्थान के 96 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से भी मिले
Image
सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ मे जैश के कमांडर को मार गिराया; इस महीने तीसरा इनकाउंटर
आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image