India vs New Zealand 2nd ODI: हमारे सूत्रों के अनुसार कप्तान विराट कोहली ने दूसरे वनडे में दो बदलाव करने का मन बना लिया है. पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए सकारात्मक बात उसकी बल्लेबाजी और श्रेयस अय्यर का शतक रहा था.
ऑकलैंड:
पिछले दिनों हैमिल्टन में पहला वनडे गंवाकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड के साथ दूसरे मैच (India vs New Zealand 2nd ODI) में बराबरी की उम्मीदों के साथ शनिवार को ऑकलैंड (Auckland) में मैदान पर उतरेगी. पहले मुकाबले में 347 जैसा विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारत को इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जब ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड हार की तरफ बढ़ रही है, तभी रॉस टेलर (नाबाद 109) और टॉम लैथम (69) रन ने बहुत ही बेहतरीन पारियों से मुकाबले को एकतरफा बना दिया. बहरहाल, अब करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच अब शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे (2nd ODI) और इसमें खेले जाने वाली भारतीय इलेवन को लेकर चर्चा है.