विराट का खुलासा- इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में दोहरे शतक के बाद चॉकलेट शेक और चिकन बर्गर खाया था

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 235 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने चॉकलेट शेक के साथ चिकन बर्गर खाया था। 


भारतीय कप्तान ने बताया कि जब मैंने 235 रन की पारी खत्म की तो काफी थका हुआ महसूस कर रहा था। खेल के दौरान मैं भारी खाना नहीं खाता हूं। इस दौरान केले, पानी के अलावा दाल-चावल ही खाता हूं। लेकिन मैच के बाद बसु सर (शंकर बसु) ने मुझे कहा आज तुम कुछ भी खा सकते हो। इसके बाद मैंने च‍िकन बर्गर ऑर्डर क‍िया। मैंने ऊपर के बन को हटा द‍िया था। मैंने सोचा-ब्रेड का एक पीस खाया जा सकता है। फिर फ्रेंच फ्राइज के साथ चॉकलेट शेक बुलाया क्‍योंक‍ि मेरे शरीर को इसकी जरूरत थी। 


विराट की कप्तानी में टेस्ट में नंबर 1 है टीम


उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी 7 मैचों में 360 अंक लेकर पहले स्थान पर है। टीम का अगला लक्ष्य 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतना है। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था। टीम को दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और इतने ही वनडे खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।


Popular posts
दुष्यंत ने 13 मार्च को सिंगर कनिका के साथ पार्टी की, उसके बाद 3 दिन लोकसभा गए, 18 तारीख को यूपी-राजस्थान के 96 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से भी मिले
Image
रामलला के अस्थाई मंदिर के लिए जयपुर में बना 10 किलो चांदी का नया सिंहासन, पूर्व राजपरिवार के उत्तराधिकारी इसे ट्रस्ट को सौंपेंगे
Image
सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ मे जैश के कमांडर को मार गिराया; इस महीने तीसरा इनकाउंटर
आज 5 की जान गई: महाराष्ट्र के पुणे में तीन लोगों की मौत हुई, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा
उम्र धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के अंडर-19 क्रिकेटर पर कार्रवाई, बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगाया